भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप थी और बादल छाया था / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:57, 14 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर काज़मी |अनुवादक= |संग्रह=पह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप थी और बादल छाया था
देर के बाद तुझे देखा था

मैं इस जानिब तू उस जानिब
बीच में पत्थर का दरिया था

एक पेड़ के हाथ थे खाली
इक टहनी पर दिया जला था

देख के दो चलते सायों को
मैं तो अचानक सहम गया था

एक के दोनों पांव थे गायब
एक का पूरा हाथ कटा था

एक के उलटे पैर थे लेकिन
वो तेज़ी से भाग रहा था

उनसे उलझ कर भी क्या लेता
तीन थे वो और मैं तन्हा था।