भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गर्द ने ख़ैमा तान लिया था / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:07, 14 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर काज़मी |अनुवादक= |संग्रह=पह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गर्द ने ख़ैमा तान लिया था
धूप का शीशा धुंधला-सा था
निकहतो-नूर को रुख़्सत करने
बादल दूर तलक आया था
गये दिनों की ख़ुशबू पाकर
मैं दोबारा जी उट्ठा था
सोती जागती गुड़िया बनकर
तेरा अक्स मुझे तकता था
वक़्त का ठाठें मारता सागर
एक ही पल में सिमट गया था
जंगल, दरिया, खेत के टुकड़े
याद नहीं अब आगे क्या था
नील गगन से एक परिंदा
पीली धरती पर उतरा था।