Last modified on 15 अगस्त 2018, at 12:49

आदमी गढते हुए / अशोक कुमार

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:49, 15 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आदमी गढते हुए
आदमी का एक साँचा गढना ज़रूरी है
आदमी गढने के लिये साँचे का ढाँचा गढना ज़रूरी है

साँचे तय करते हैं आदमी की विशेषताएँ
आदमी बनने के लिए
ढाँचे में फिट बैठने की विवशताएँ ज़रूरी हैं

आदमी बनने के लिए ज़रूरी है
कुम्हार की चाक पर सही लोंदा बनना
आदमी बनने के लिए कुम्हार के मन में बसना ज़रूरी है

आदमी बनना तय करती है
एक मजबूत खड़ी दीवार
आदमी बनने के लिए
उस दीवार को फाँदना ज़रूरी है

आदमी बनने से रोकती है एक साजिश
आदमी बनने के लिए
उस कुचक्र को पहचानना और भेदना ज़रूरी है।