भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
क्यों ग़मे-रफ्तगां करे कोई / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 18 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर काज़मी |अनुवादक= |संग्रह=बर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्यों ग़मे-रफ्तगां करे कोई
फ़िक्रे-वामांदगां करे कोई
तेरे आवारगाने-ग़ुरबत को
शामिले-कारवां करे कोई
ज़िन्दगी के अज़ाब क्या कम है
क्यों ग़मे-लामकां रहे कोई
दिल टपकने लगा है आंखों से
अब किसे राजदां करे कोई।
इस चमन में बरंगे-निकहते-गुल
उम्र क्यों राएगां करे कोई
शहर में शोर, घर में तन्हाई
दिल की बातें कहां करे कोई
ये खराबे ज़रूर चमकेंगे
एतबारे-ख़िजां करे कोई।