Last modified on 18 अगस्त 2018, at 21:50

तेरी ज़ुल्फ़ों के बिखरने का सबब है कोई / नासिर काज़मी

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 18 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नासिर काज़मी |अनुवादक= |संग्रह=बर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तेरी ज़ुल्फ़ों के बिखरने का सबब है कोई
आँख कहती है तिरे दिल में तलब है कोई

आँच आती है तिरे जिस्म की उर्यानी से
पैरहन है कि सुलगती हुई शब है कोई

होश उड़ाने लगीं फिर चाँद की ठंडी किरनें
तेरी बस्ती में हूँ या ख़्वाब-ए-तरब है कोई

गीत बुनती है तिरे शहर की भरपूर हवा
अजनबी मैं ही नहीं तू भी अजब है कोई

लिए जाती हैं किसी ध्यान की लहरें 'नासिर'
दूर तक सिलसिला-ए-ताक-ए-तरब है कोई