Last modified on 19 अगस्त 2018, at 22:04

एक जाए-अमान बाक़ी है / ईश्वरदत्त अंजुम

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:04, 19 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

एक जाए-अमान बाक़ी है
अब भी इक आस्तान बाक़ी है

छीन सकती नहीं उसे दुनिया
सायाए-आसमान बाक़ी है

जख़्म तुम ने दिया था जो दिल को
अब भी उस का निशान बाक़ी है

पूछता है वो खंजरे-ख़ू-रेज़
क्या कोई सख़्त जान बाकी है

उस से भी कामयाब आऊंगा
आखिरी इम्तिहान बाक़ी है

दास्तां खत्म हो चुकी कब की
फिर भी लुत्फ़े-बयान बाक़ी है

ये बुज़ुर्गों का कॉल है बरहक़
जान है तो जहान बाक़ी है

उस रहीमो-करीम का 'अंजुम'
शुक्र है आस्तान बाक़ी है।