भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चांदनी शब में भी अंधेरा है / ईश्वरदत्त अंजुम

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:50, 20 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
चांदनी शब में भी अंधेरा है
चांद को बादलों ने घेरा है

रौशनी की झलक नहीं है कहीं
सायए-ग़म बड़ा घनेरा है

कट ही जायेगी रात भी ग़म की
मेरी नज़रों में इक सवेरा है

जो भी आया है जायेगा आखिर
आरज़ी इस जगह बसेरा है

उसकी रहमत की कर दुआ दिल से
ज़र्रे-ज़र्रे में जिस का डेरा है

नूर फैला है जिसका हर शय में
वो है शादा तो फिर सवेरा है