Last modified on 20 अगस्त 2018, at 18:02

शब की जब तक नहीं सहर होगी / ईश्वरदत्त अंजुम

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:02, 20 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
शब की जब तक नहीं सहर होगी
ये नज़र जुज़्वे-संगे-दर होगी

ले के जाये जो मुझको मंज़िल पर
ऐसी कोई तो रहगुज़र होगी

हादिसों से भरी है ये दुनिया
आज कुछ कल को कुछ खबर होगी

ऐ कनखियों से देखने वाले
ये अदा कितनी पुर-ख़तर होगी

दर्द बक्शा है उसकी यादों ने
आंसुओं में ही अब बसर होगी

जिसकी यादों में गुम है तू अंजुम
क्या उसे भी तेरी ख़बर होगी