भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुब्ह भेजा है शाम भेजा है / ईश्वरदत्त अंजुम
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:15, 20 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ईश्वरदत्त अंजुम |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सुब्ह भेजा है शाम भेजा है
हम ख़त उनके नाम भेजा है
देखिये किस का हो सलाम क़ुबूल
हर नज़र ने सलाम भेजा है
उसने देखा है यूँ मिरी जानिब
जैसे पुरकैफ जाम भेजा है
सोज़ो-ग़म कुल जहान का उस ने
मेरी रातों के नाम भेजा है
देख कर उनकी खुशी खिरामी को
रास्ते ने सलाम भेजा है
मैं वो राही हूँ जिसको ऐ अंजुम
मंज़िलों ने सलाम भेजा है