Last modified on 23 जुलाई 2008, at 23:27

निम्न-मध्यवर्गीय युवक / कुमार मुकुल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:27, 23 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=ग्यारह सितम्बर और अन्य कविताएँ / क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

भरसक बचता है आईने से

सौंदर्यबोध उसका चुभ जाए किसको कब

और ओढ़ लेनी पड़े निजी बेहयायी

किस पल !


सोचता- मुड़ा ले सर

डरता है

लोग जोड़ेंगे बाबा की बरसी से

टूअर-यतीम जैसे शब्द

प्रिय हो रहे

कोई मानेगा

आँखों में झाँकेगा नहीं

चेहरे से लगेगा

ख़ुशकिस्मत है

तन्दुरुस्त है

सो है

सर्कस के कलाकार भी होते हैं दुरुस्त


पर इनकार कर रहा

तमाशे से ही

बाहर (सर्कस नहीं है दुनिया)

कैसे-कैसे जानवर हों ?