भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज भी बनवास / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:32, 31 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कविता भट्ट |संग्रह= }} Category: ताँका...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
1
ऐतिहासिक
हारना या जीतना
घृणित मानी
यह सर्जन -शक्ति !
क्यों सदा तिरस्कृता ।
2
प्रायः रही है
निर्जीव संपत्ति -सी
युद्ध-द्यूत में
‘नारी केवल श्रद्धा’
गाया ही जाता रहा ।
3
पुरुष बना -
तर्क-न्याय प्रणेता
छद्मवेशी भी
अहल्या शिलामात्र
हाय! ये धर्मशास्त्र
4
रथ विराजे
या शीश कटे राजे
युद्ध में हारे-
सुन्दर पटरानी
कुछ नर्तकियाँ भी ।
5
राम-रावण
सिद्ध करते पौरुष,
साधन सीता
क्यों देवी विवशता
अक्षरशः मूढ़ता ।
6
पंचकन्या में
मन्दोदरी, तारा भी
कंदुक- सी ही,
रावण विभीषण
खेले सुग्रीव-बाली
7
राम न आए
उतरकर द्वार
राजा ठहरे !
सीता के वे उद्गार
तुलसी भूल गए ।
8
सीता-वीरता
रचते उत्तर में
तुलसीदास
तो कभी नहीं होता
आज भी बनवास