भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जल रही अवसाद की कंदील / मालिनी गौतम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 31 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मालिनी गौतम |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
गूँजते हैं कुछ सुलगते प्रश्न चारों ओर ।
स्वार्थ की काई
जमी है आचरण पर
नींद भारी पड़ रही है
जागरण पर
है प्रतीक्षा में कभी से एक चिन्तित भोर ।
देह पीली इस सदी की
हो गई है
सर्द रातों -सी
सिमट कर सो गई है
कान पर बजता नहीं ख़ामोशियों का शोर ।
ग्राफ़ छल का रात-दिन
ऊपर चढ़ा है
पर न सच का वृत्त
बिल्कुल भी बढ़ा है
त्रिभुज में उलझी हुई है एक कपटी डोर ।
मन जुलाहा लच्छियों को
खोलता है
रंग यादों के क्षितिज पर
घोलता है
जल रही अवसाद की कंदील चारों ओर।