Last modified on 24 जुलाई 2008, at 13:07

सब कुछ सीखा हमने ना सीखी होशियारी / शैलेन्द्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 24 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: प्रीत में है जीवन झोकों कि जैसे कोल्हू में सरसों प्रीत में है जीवन जोखों...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रीत में है जीवन झोकों कि जैसे कोल्हू में सरसों प्रीत में है जीवन जोखों

भोर सुहानी चंचल बालक, लरकाई (लडकाई) दिखलाये, हाथ से बैठा गढे खिलौने, पैर से तोडत जाये ।

वो तो है, वो तो है एक मूरख बालक, तू तो नहीं नादान,

आप बनाये आप बिगाडे ये नहीं तेरी शान, ये नहीं तेरी शान

ऐसा क्यों, फ़िर ऐसा क्यों...