Last modified on 25 जुलाई 2008, at 11:59

विष का स्‍वाद बताना होगा / हरिवंशराय बच्चन

Tusharmj (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 11:59, 25 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंशराय बच्चन }} विष का स्‍वाद बताना होगा! ढाली थी म...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


विष का स्‍वाद बताना होगा!


ढाली थी मदिरा की प्‍याली,

चूसी थी अधरों की लाली,

कालकूट आने वाला अब, देख नहीं घबराना होगा!

विष का स्‍वाद बताना होगा!


आँखों से यदि अश्रु छनेगा,

कटुतर यह कटु पेय बनेगा,

ऐसे पी सकता है कोई, तुझको पी मुसकाना होगा!

विष का स्‍वाद बताना होगा!


गरल पान करके तू बैठा,

फेर पुतलियाँ कर-पग ऐंठा,

यह कोई का सकता, मुर्दे तुझको अब उठ गाना होगा!

विष का स्‍वाद बताना होगा!