भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम न बुझाना दीप / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:55, 23 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बालस्वरूप राही |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम न बुझाना दीप द्वार का प्राण, रात भर
मेरा जगमग पथ अँधियारा हो जायेगा

गहन अमावस यह फ़नवाली नागन बन कर
धरती का चंदन तरु सा तँ घेर गई है
नीले पड़े अधर अम्बर के, चांद मर गया
जाने कैसा तीखा गरल बिखेर गई है।

तुम हताश होकर जिस क्षण लौ मन्द करोगी
ज्वार तिमिर का मेरी राह डुबो जायेगा।

मुझे बढ़ाती हाथ थाम मनुहार तुम्हारी
जबकि साथ मेरा दुनिया भर छोड़ रही है
मेरे अंतर का सम्बन्ध, डोर गीतों की
प्राण तुम्हारे अंतरतम से जोड़ रही है

तुम सितार के तार तोड़ मत देना तक कर
हर निशान मेरे हाथ का प्रिय, खो जायेगा।

कौन सहारा होगा इससे बड़ा पथिक को
कोई उसका अपलक पंथ निहार रहा है
जब सारे का सारा जग दृग मूंद सो रहा
वह बुझते दीपक की शिखा उभार रहा है

जाग रहीं तुम, मेरा भी विश्वास सजग है
तुम सोओगी मेरा साहस सो जायेगा।

तुम न बुझाना दीप द्वार का प्राण, रात भर
मेरा जगमग पथ अँधियारा हो जायेगा।