भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज़िन्दगी कितने जख़्म खाये है / वसीम बरेलवी
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 23 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वसीम बरेलवी |अनुवादक= |संग्रह=मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ज़िन्दगी कितने जख़्म खाये है
फिर भी क्या शय है मुस्कुराये है
उम्र-ए-एहसास रुक-सी जाये है
जब भी तेरा ख़याल आये है
घर तो घर, ज़ेहन भी जल उठते है
आग ऐसी कोई लगाये है
मैं तो गहरा कुआं हूँ ए लोगों
कौन मेरे क़रीब आये है
मैं तुझे भूल तो गया होता
क्या करूँ याद आ ही जाये है
दश्त-ए-शब में वो एक चीख की गूंज
कौन सन्नाटे को रुलाये है
जाने किस का है इंतिज़ार 'वसीम'
ज़िन्दगी है कि गुज़री जाये है।