भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बात सच्ची थी भले कड़वी लगी / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:56, 29 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अजय अज्ञात |अनुवादक= |संग्रह=इज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बात सच्ची थी भले कड़वी लगी
साफगोई आप की अच्छी लगी
जानने को हूँ बहुत आतुर कहो
आप को मेरी ग़ज़ल कैसी लगी
उर्वशी थी या कि कोई मेनका
हू ब हू वह आप के जैसी लगी
रिश्ते में लगती हो तुम माँ की बहिन
इसलिए तुम मेरी भी मौसी लगी
देख कर मेरी तरक्की बोलिये
आपको है किस लिये मिर्ची लगी