Last modified on 30 सितम्बर 2018, at 11:31

जब जब अत्याचार हुआ है / अनु जसरोटिया

Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:31, 30 सितम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनु जसरोटिया |अनुवादक= |संग्रह=ज़...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब जब अत्याचार हुआ है
तब तब कृष्ण अवतार हुआ है

जब भी मैं ने सच बोला तो
बैरी ये संसार हुआ है

गौतम, नानक से सँतों का
कलियुग में अवतार हुआ है

बगले भगत हर मोड़ पे मिलते
हर कोई सरकार हुआ है

जिस भी किसी ने ध्यान लगाया
भव सागर के पार हुआ है

जब भी हम ने उस को सोचा
उस का हमें दीदार हुआ है

महँगाई के कारण सब का
जीना अब दुश्वार हुआ है

वो भी कृष्ण का भगत है शायद
मंदिर में दीदार हुआ है

रातों की तन्हाइयों में ही
गीतों का सिंगार हुआ है