Last modified on 1 अक्टूबर 2018, at 02:27

इन्तज़ाम / हरिओम राजोरिया

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:27, 1 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिओम राजोरिया |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देश में यह कैसा इन्तज़ाम?
एक आदमी के पास घर नहीं
एक के पास पाँच-पाँच मकान

एक आदमी के पास इस्पात की तिजोरियाँ
कपड़ा, गहना, गुरिया सामान ही सामान
एक के पास चीथड़ों की पोटली
पायजामें में फटी जेबें
इन्तज़ार, तिरस्कार, अभाव और अपमान
देश में यह कैसा इन्तज़ाम?

भूख की मार से जहाँ मर जाएँ लोग
ग़म खाकर जहाँ ठहर जाएँ लोग
इतने आ गए और न आएँ लोग
बच गए कहाँ जाएँ वे लोग
जब कोई दवा करती न हो काम
देश में यह कैसा इन्तज़ाम?