Last modified on 3 अक्टूबर 2018, at 17:20

अश्क फरियाद हुए जाते हैं. / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:20, 3 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जंगवीर स‍िंंह 'राकेश' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अश्क फरियाद हुए जाते हैं.
हम तो बरबाद हुए जाते हैं.

दिन-ब-दिन यानि तिरे हिज्र में हम.
ग़म की तादाद हुए जाते हैं.

जबकि इन आंखों में सूखी नदी है
आँसू ईजाद हुए जाते हैं।

वो है इक ताजमहल-सी तो हम.
फ़र्रूख़ाबाद हुए जाते हैं.

चाक पर रक्ख़ा है सा'नी मिसरा.
और इरशाद हुए जाते हैं.

इक क़यामत है वो लड़की और हम.
उस पे बरबाद हुए जाते हैं.

शे'र ऐसे भी बहुत हैं मेरे,
ख़ुद-ब-ख़ुद याद हुए जाते हैं.