Last modified on 4 अक्टूबर 2018, at 10:39

ठहरा पानी हिलाता है कोई / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:39, 4 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> ठहरा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ठहरा पानी हिलाता है कोई
बुलबुले बुदबुदाता है कोई

मैं तो ख़ामोश हूँ मगर मुझमें
शोर कब से मचाता है कोई

या'नी ये दिल हुआ है दरवाजा
आता है कोई, जाता है कोई

आरिज़ों पर ख़ुशी लिए हरदिन,
ग़म का मातम मनाता है कोई!