Last modified on 8 अक्टूबर 2018, at 22:38

वक़्त की उम्र क्या बड़ी होगी / साग़र सिद्दीकी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:38, 8 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=साग़र सिद्दीकी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वक़्त की उम्र क्या बड़ी होगी
इक तिरे वस्ल की घड़ी होगी

दस्तकें दे रही है पलकों पर
कोई बरसात की झड़ी होगी

क्या ख़बर थी कि नोक-ए-ख़ंजर भी
फूल की एक पंखुड़ी होगी

ज़ुल्फ़ बल खा रही है माथे पर
चाँदनी से सबा लड़ी होगी

ऐ अदम के मुसाफ़िरो हुश्यार
राह में ज़िंदगी खड़ी होगी

क्यूँ गिरह गेसुओं में डाली है
जाँ किसी फूल की अड़ी होगी

इल्तिजा का मलाल क्या कीजे
उन के दर पर कहीं पड़ी होगी

मौत कहते हैं जिस को ऐ 'साग़र'
ज़िन्दगी की कोई कड़ी होगी