Last modified on 9 अक्टूबर 2018, at 10:28

कैसे कैसे हादसे सहते रहे / वाजिदा तबस्सुम

Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:28, 9 अक्टूबर 2018 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> कैसे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कैसे कैसे हादसे सहते रहे
फिर भी हम जीते रहे हँसते रहे

उसके आ जाने की उम्मीदें लिए
रास्ता मुड़ मुड़ के हम तकते रहे

वक़्त तो गुज़रा मगर कुछ इस तरह
हम चराग़ों की तरह जलते रहे

कितने चेहरे थे हमारे आस-पास
तुम ही तुम दिल में मगर बसते रहे