Last modified on 5 नवम्बर 2018, at 01:32

शरणार्थी / तेनजिन त्सुंदे / अशोक पांडे

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 5 नवम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=तेनजिन त्सुंदे |अनुवादक=अशोक पां...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब मै पैदा हुआ
मेरे माँ ने कहा —
तुम एक शरणार्थी हो
सड़क के किनारे पैट हमारा तम्बू
बर्फ़ में ढका हुआ

तुम्हारे माथे पर
तुम्हारी भँवों के बीच
एक R खुदा हुआ है —
ऐसा कहा मेरे अध्यापक ने

मैंने उसे खुरच कर निकालना चाहा
और मैंने अपने माथे पर पाई
एक लाल दर्द की खरोंच

मैं जन्मजात शरणार्थी हूँ
मेरे पास तीन भाषाएँ हैं
गाने वाली मेरी मातृभाषा है
मेरे माथे का R
तिब्बती भाषा में इसे पढ़ते हैं

RANGZEN

रंगजेन का मतलब होता है आज़ादी

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अशोक पांडे