Last modified on 7 नवम्बर 2018, at 13:01

मेरा विज्ञापन / नजवान दरविश / अनिल जनविजय

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 7 नवम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नजवान दरविश |अनुवादक=अनिल जनविजय...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे एक सख्त मैनेजर की ज़रूरत है
और एक चुस्त सेक्रेटरी की
एक चपरासी भी चाहिए
जो मेरे लिए चाय और कॉफ़ी बनाए
मुझे एक बुद्धिजीवी चाहिए
और एक कवि
और एक माफिया सरगना
जो इन लोगों के बीच मेरी ज़िन्दगी को बाँट सके

और कुछ देर बाद मैं घोषित करूँगा
कि मैं दिवालिया हो चुका हूँ
जैसे बहुत-सी कम्पनियों करती हैं घोषणा

मुझे एक नौकर की ज़रूरत है
और चाहिए एक गद्दार
एक प्रेमी चाहिए पीटने के लिए
जो गुसलखाने में जूतों से
मुझे इतना पीटे कि मेरी मौत हो जाए

मुझे एक रानी की ज़रूरत है
जो राजा के साथ मिलकर
मुझे धोखा दे सके

अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय