Last modified on 1 दिसम्बर 2018, at 19:55

सैन्य अभियानकर्ता / अहमेद फ़ौआद नेग़्म / राजेश चन्द्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:55, 1 दिसम्बर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अहमेद फ़ौआद नेग़्म |अनुवादक=राजे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

‘ख़वागा‘<ref>सैन्य अभियानकर्ता, आर्थिक शोषक</ref> निकल चुका है आखेट पर
लूटने के लिए
अपने आसामियों को

दिन के उजाले में
वह उछाल देता है (पूरब में)
एक डॉलर
और बटोर लेता है पूरे 300 मिलियन

बोतलों, वेश्याओं,
च्युइंग गम, टाफ़ियों,
बन्दूकों, गोलियों
और काउब्वॉय फ़िल्मों को बेच कर ।

वह तेल गटकता है और
उल्टी करता जाता है
विकृतियों के तमाम रंग-रूपों की ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र

शब्दार्थ
<references/>