Last modified on 5 दिसम्बर 2018, at 12:36

मेरे भी पांव में रस्ते बहोत हैं / जंगवीर स‍िंंह 'राकेश'

Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:36, 5 दिसम्बर 2018 का अवतरण

तुम्हारे हुस्न के चर्चे बहोत हैं
हमारे हिज्र<ref>जुदाई, अकेलापन</ref> के किस्से बहोत हैं

अमां जाओ, तुम्हें दौलत मुबारक़!
हमारे ख़्वाब भी महँगे बहोत हैं

जहाँ पर चाहें हम बुनियाद रख दें
हम अपनी ज़िद के पक्के बहोत हैं

तुम्हारे हाथ में मंज़िल अगर है
मेरे भी पांव में रस्ते बहोत हैं

र‍िहा कर दो न, सब पंछी क़फ़स<ref>पिंजरा</ref> से
सुना है आप तो अच्‍छे बहोत हैं