भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहीं यही तो नहीं है प्यार / अरुणा राय

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 30 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुणा राय }} सोचती हूं अगली बार<br> उसे देख लूंगी ठीक से<br> ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सोचती हूं अगली बार
उसे देख लूंगी ठीक से
निरख-परख लूंगी
जान लूंगी
पूरी तरह समझ लूंगी

पर
सामने आने पर
निकल जाता है वक्त
देखते-देखते
कि देख ही नहीं पाती उसे पूरा
एक निगाह
एक स्वर
या आध इंच मुस्कान में ही
उलझकर रह जाती हूं
और
वह भी
किसी बहाने लेता है हाथ हाथों में
और पूछता है
क्या इसी अंगूठे में चोट है...
कहां है चोट ... ओह ... यहां
अरे
तुम्हारी मस्तिष्क रेखा तो सीधी
चली जाती है आर-पार
इसीलिए करती हो इतनी मनमानी
खा जाती हो सिर
और फिर ... वक्त आ जाता है
चलने का
कि गर्मजोशी से हाथ मिलाता है वह
भूलकर मेरा चोटिल अंगूठा
ओह...
उसकी आंखों की चमक में
दब जाता है मेरा दर्द
और सोचती रह जाती हूं मैं
कि यह जो दबा रह जाता है दर्द
जो बचा रह जाता है
जानना
देखना उसे जीभर कर
कहीं यही तो नहीं है प्यार ...