भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नशा / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'
Kavita Kosh से
Jangveer Singh (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 15 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नशा नाश का प्रतीक, नशा से सुदूर रहें;
नशा में जो फँसा उसे मरा हुआ मानिए ।
तन जाय, धन जाय, सुमन-सा मन जाय;
नशा-ग्रस्त को विवस्त्र, साँप डसा जानिए ।
नशा शान-मान से नशेड़ी को विहीन करे,
दीन करे, नशा के विरुद्ध युद्ध ठानिए ।
नशा कर्कशा-सा कराल काल के समान,
नशा पे तुरंत उग्र तीक्ष्ण तीर तानिए ।