Last modified on 21 जनवरी 2019, at 22:17

हमसे कुछ दूर ही रहना / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:17, 21 जनवरी 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हमसे कुछ दूर ही रहना
ऐ पगली
पास न आना

तूफ़ान हमारे आँगन में
मृदु झोंके सा लहराता है
सूरज हो नन्हें बालक सा
कुछ मचल-मचल इठलाता है
सागर को गागर में भरकर
हम अपने घर में रखते हैं
ऐसे जाने कितने त्रिभुवन
निशि-दिवस बनाया करते हैं

मतवाली हो जाओगे
थोड़ा भी
यदि हमको जाना

हम सागर को मरूथल के
वक्षस्थल में खोजा करते हैं
रवि के भीतर होगा हिमनिधि
अक्सर हम सोचा करते हैं
हमने पाई है चिता भस्म में
नवजीवन की चिंगारी
हैं देख चुके हम मध्यरात्रि में
सूरज को कितनी बारी

हम कवि हैं दुनिया
पागलपन है
हमसे प्रीत लगाना