Last modified on 31 जुलाई 2008, at 12:39

बुझने के बाद जलना गवारा नहीं किया / शहरयार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:39, 31 जुलाई 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहरयार |संग्रह=शाम होने वाली है / शहरयार }} बुझने के बाद ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बुझने के बाद जलना गवारा नहीं किया,

हमने कोई भी काम दोबारा नहीं किया।


अच्छा है कोई पूछने वाला नहीं है यह

दुनिया ने क्यों ख़याल हमारा नहीं किया।


जीने की लत पड़ी नहीं शायद इसीलिए

झूठी तसल्लियों पे गुज़ारा नहीं किया।


यह सच अगर नहीं तो बहुत झूठ भी नहीं

तुझको भुला के कोई ख़सारा नहीं किया।


शब्दार्थ :

ख़सारा= नुक़सान