भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
हमें जो लोग दिनभर जांचते हैं / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:43, 27 जनवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राज़िक़ अंसारी }} {{KKCatGhazal}} <poem> हमें जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हमें जो लोग दिनभर जांचते हैं
चलो उनका करेक्टर जांचते हैं
हमारे ज़ब्त की हद है कहां तक
लगा कर ज़ख़्म दिल पर जांचते हैं
वफ़ादारी कहाँ पर जांचना थी
वफ़ादारी कहाँ पर जांचते हैं
हमारे साथ लाशें तो नहीं हैं
चलो सूई चुभा कर जांचते हैं
हवा इस बार किस के हक़ में होगी
चलो मौसम का तेवर जांचते हैं