भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दुख के उपयोग / मेरी ओलिवर / रश्मि भारद्वाज
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:00, 5 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मेरी ओलिवर |अनुवादक=रश्मि भारद्व...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
( मैंने स्वप्न में देखी यह कविता)
कोई,
जिसे मैंने कभी प्रेम किया था
मुझे अन्धेरों से भरा
एक बक्सा दे गया
मुझे यह समझने में
सालों लगे
कि यह भी एक उपहार था ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : रश्मि भारद्वाज