Last modified on 12 फ़रवरी 2019, at 00:02

कृतज्ञताएँ / चेन्जेराई होव / राजेश चन्द्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 12 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चेन्जेराई होव |अनुवादक=राजेश चन्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अनायास भर आते आँसू,
जीवन की परछाईं
मेरी रूह की हड्डियों में ।

मैं इन्तज़ार कर रहा हूँ बारिश में
इस शुष्क मौसम में भी :
भूख के एक मकान का ।

कोई भी देश जगेगा नहीं अब
किसी भी शहर में होगी नहीं रोशनी :
यह एक नास्तिक की यात्रा है
जिसमें बोते हैं वे केवल काँटे
और धैर्यहीन परिस्थितियाँ ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र