Last modified on 13 फ़रवरी 2019, at 10:54

अवसादी मन! / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:54, 13 फ़रवरी 2019 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


सुन रे ओ अवसादी मन!
बहुत नहीं तेरा जीवन ।

हिम गलेगा निश्चय मानो,
मौन भी टूटेगा,
असंवादी जीवन का पहरा
कभी तो छूटेगा।

चुप्पी का है
कोहरा छाया
कुछ नहीं सूझे
मन भरमाया ।

आशा का मन में ये उजाला
किरनें बन फूटेगा।
हिम गलेगा निश्चय मानो,
मौन भी रूठेगा ।