भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अन्तर्दाह / पृष्ठ 2 / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:44, 13 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
जो मुख कल अमल कमल - सा
सम्मुख रहता था मेरे ,
जिसके मादक स्मृति - क्षण
इस जीवन को हैं घेरे; ।।६।।
रोऊँ, तड़पूँ मैं उसको
मेरी परवाह नहीं है ,
लग गयी आग इस तन में
जलती - सी निखिल मही है ।।७।।
यह सृष्टि जल रही नीचे
ऊपर अम्बर जलता है,
यह हृदय जल रहा भीतर
बाहर यौवन ढलता है ।।८।।
भीतर-बाहर ज्वाला है
ज्वाला में घूम रहा हूँ,
बेसुध उर से मैं उसकी
स्मृति को चूम रहा हूँ ।।९।।
वह समय रहा स्मृति का,
यह समय रहा रोने का ;
संसृति की अमिट व्यथा में
रो रो जीवन खोने का ।।१०।।