भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अन्तर्दाह / पृष्ठ 22 / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:11, 13 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


निर्मल मकरन्द गिराकर
दृगकंज हो चुके खाली
फिर आकर कौन भरेगा
पलकों की रीती प्याली ।।१०६।।

इन खोई - सी आँखों में
खोया- खोया सपना है
इस मानव भरे विजन में
कोई भी नहीं अपना है ।।१०७।।

है नींद नहीं आँखों में
रोते - रोते दृग सूखे
ये नेत्र सुदर्शन के ही
हैं व्याकुल, प्यासे, भूखे ।।१०८।।

जागते, बदलते करवट
रजनी भी बीत चली रे
मेरे इस मृदुल सुमन पर
क्यों छोड़ गई बिजली रे ।।१०९।।

दुख-दग्ध, प्रपीड़ित उर में
लेती चिन्तग्नि हिलोरें
निर्मम - सी जला रही है
जीवन को खूब झकोरे ।।११०।।