भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अन्तर्दाह / पृष्ठ 31 / रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:19, 13 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर नाथ मिश्र 'अनुरोध' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
क्यों खिझा रही है मुझको
चंचल तरंग - सी जूही ?
जगती के अणु, कण-कण में
दिखती विभु - सी बस तू ही ।।१५६।।
चंचले तरंगिणि गंगे !
कलकल निनाद को रोको
उर की विरहाग्नि प्रखर में
अब ईंधन और न झोको ।।१५७।।
झरझर आँसू झरते हैं
कृश तन कँपता थरथर है
व्याकुल वेदना बिलखती
ठोकर खाती दर - दर है ।।१५८।।
आया वसंत मैं क्या दूँ
यह तन-धरती है खाली
स्मिति - मदिरा से भर दो
मेरे ओठों की प्याली ।।१५९।।
सुनयन,नासा, मुख, अलकों
के सदृश वस्तु जब आती
चंचल चपला - सी स्मृति
तब दौड़ हृदय में जाती ।।१६०।।