Last modified on 18 फ़रवरी 2019, at 04:16

मुस्कुराए सदी हो गई है / विकास जोशी

सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 04:16, 18 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKRachna |रचनाकार=विकास जोशी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem>...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बुलंदी तू चाहे कहीं पे रखा कर
मगर पांव अपने ज़मीं पे रखा कर

नुमायां न कर दर्द दिल के ज़ुबां पर
जो शै है जहां की वहीं पे रखा कर

वो ना पूछ बैठें हिसाबे मशक्कत
सजा के पसीना जबीं पे रखा कर

भले लूट ले तू अमानत मेरी सब
मगर हक़ मेरा सब यहीं पे रखा कर

बशर हैं के हम भी न जाएं बहक यूं
निशाने तेरे तू हमीं पे रखा कर

तेरी मुन्तज़िर मंज़िलें राह में हों
हमेशा कदम इस यकीं पे रखा कर

ये मोती हैं चाहत के आंसू नहीं हैं
हिफाज़त से तू आसतीं पे रखा कर