भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुहासा, तुम नहीं हो प्रिय / ओम नीरव

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:59, 27 फ़रवरी 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ओम नीरव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGeetika}} <p...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धुआँ है धुंध है आँगन कुहासा, तुम नहीं हो प्रिय।
रचाती रश्मि दिन का नहछुआ-सा, तुम नहीं हो प्रिय।

धँसा हिमपात के विकराल दलदल में दिवस जैसे,
नियति-अनुबंध में हूँ मैं फँसा-सा, तुम नहीं हो प्रिय।

अजल अनुदार नातों की लकड़ियाँ चीन दी मैंने,
जला ओलाव चाहत की चिता-सा, तुम नहीं हो प्रिय।

तुम्हारे संस्मरण पीने चला नव काव्य का आग्रह,
दिवस के रक्त का ज्यों शीत प्यासा, तुम नहीं हो प्रिय।

चढ़ा दिन, उठ रहे प्रियतम धुएँ पर धुंध छायी-सी,
रही परिरम्भ कर जैसे खुलासा, तुम नहीं हो प्रिय।

———————————
आधार छंद-विधाता
मापनी-लगागागा लगागागा-लगागागा लगागागा