भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ग़ज़ल (जाने यह किससे) / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:51, 1 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार मुकुल |संग्रह=परिदृश्य के भीतर / कुमार मुकुल }} जा...)
जाने यह किससे क्या लगा बैठा
वो चांद से उतरा तो तारों में जा बैठा।
हमने सोचा था क्या के ऐसा होगा
जो पास था वो मुफ़लिस का ख़्वाब बना बैठा।
होशो-हवाश के मिरे क्या कहने
सिराने मीर था जो पैताने कबीर जा बैठा।
समझाएँ कैसे किसे क्या समझाएँ
बात आई थी दिल में के ज़बाँ कटा बैठा।
फिरा जो सिर तो ख़ाब से जी लगा बैठा
ख़ाब तो ख़ाब था ये जा के वो जा बैठा।