Last modified on 18 मार्च 2019, at 21:29

आयी निशा घनेरी घनघोर है अँधेरा / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:29, 18 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आयी निशा घनेरी घनघोर है अँधेरा
आयेगा बाद इसके स्वर्णिम सुघर सबेरा

तारे चमक रहे हैं ज्यों पाँत जुगनुओं की
है रोशनी लगाती इन का सदैव फेरा

कलियाँ सिसक रही हैं देने लगीं दुहाई
भँवरा नहीं ये कोई है रूप का लुटेरा

सौंदर्य यह प्रकृति का दिल को लगा लुभाने
इसमें छिपा कहीं है अस्तित्व श्याम तेरा

है चाह जागती ये सूने हृदय नगर में
घनश्याम आप आकर कर लें यहीं बसेरा