Last modified on 18 मार्च 2019, at 21:57

डगर ज़िन्दगी की सरल बन गयी / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:57, 18 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डगर ज़िन्दगी की सरल बन गयी
है मुश्किल स्वयं आज हल बन गयी

दिया हम ने प्याला था पीयूष का
सुधा बूँद थी क्यो गरल बन गयी

जो ईमानदारी का भरता था दम
कुटी कैसे उस की महल बन गयी

झरोखे सभी बन्द अब खुल गये
नयी रौशनी की पहल बन गयी

उठाया था साहस ने पहला कदम
हिमालय की चोटी तरल बन गयी