Last modified on 19 मार्च 2019, at 13:07

प्यार जो मेरे कन्हैया से करेगा / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:07, 19 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्यार जो मेरे कन्हैया से करेगा
नाम वह उसका सदा रटता रहेगा

रोक पायेगी उसे कब विघ्न-बाधा
साँवरा घनश्याम जिस दिल में रहेगा

आज छली मैं बंद कर लूँ इन दृगों में
कब तलक तू इस हृदय को यों छलेगा

प्यार की डोरी प्रबल है बाँध लेती
आज मन मेरा ये बंधन भी सहेगा

श्याम कर स्वीकार उर नवनीत मेरा
नीर-सा यह डगर तेरी ही बहेगा