Last modified on 19 मार्च 2019, at 13:55

है सदा निभती नहीं संसार से / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ४ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:55, 19 मार्च 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

है सदा निभती नहीं संसार से
जिंदगी चलती नहीं व्यापार से

मार दो ठोकर मिले व्यवधान जो
हो गये भयभीत क्यों हम हार से

जिंदगी रब का दिया उपहार है
जीत लो सबको मधुर व्यवहार से

मत रखो उर द्वेष की चिंगारियाँ
आग कब जलती बुझे अंगार से

अब न हो आतंक उजड़ी बस्तियाँ
सीख लें जीना चलो हम प्यार से