भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
करके रुसवा मुझे ज़माने में / कविता विकास
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 12 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कविता विकास |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
करके रुसवा मुझे ज़माने में
लग गए खुद को ही बचाने में
आदतों में मेरी तुम थे शामिल
वक़्त लंबा लगा भुलाने में
थक गईं इंतज़ार में आँखें
देर कर दी है तुमने आने में
थी बुलंदी पर मेरी शोहरत जब
इक हुए सब मुझे गिराने में
वो मनाएँ तभी मज़ा आए
अश्कों के मोती लुटाने में
इक अना साथ थी मेरे, वह भी
लो लुटा दी तुझे मनाने में