Last modified on 6 अगस्त 2008, at 08:35

नियति / महेन्द्र भटनागर

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:35, 6 अगस्त 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र भटनागर |संग्रह=संकल्प / महेन्द्र भटनागर }}मझध...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मझधार में बहते हुए

बस, देखते जाओ

किनारे-ही-किनारे,

पर नहीं,

वे बन सकेंगे

एक दिन भी

तुम थके-हारे

अकेले के

सहारे !


क्योंकि वे अधिकृत,

तुम अवांछित !

सतत बहते रहो,

प्रतिकूलता

सहते रहो !