भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
माँ का विलाप / काएसिन कुलिएव / सुधीर सक्सेना
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 21 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=काएसिन कुलिएव |अनुवादक=सुधीर सक्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
माँ विलाप कर रही है
अपने पायलट बेटे के लिए
कई रातों से सोई नहीं
वह ताकती रहती है घुप्प अन्धेरे में,
गो उसका बेटा लौट आएगा
गो वह हवाई-दुर्घटना में मारा नहीं गया ।
मुझे दिखाई देते हैं
एक दूसरी माँ के आँसूँ
वह भी ताकती रहती है रात के घुप्प अन्धेरे में
और बिलखती है अपने बेटे के लिए
जो मारा गया था
पाँच सहस्त्र वर्ष पूर्व रथ दुर्घटना में ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुधीर सक्सेना