Last modified on 23 अप्रैल 2019, at 12:09

समय का सच / बाल गंगाधर 'बागी'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:09, 23 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

इंसानियत उस वक्त दम तोड़ती है
जब मर्यादा किसी की नंगी होती है
इस्मतदरी और रुसवाई किसी की
कुछ आंखों कानों में दिलचस्प होती है
अब तो बदल जाओ बदलाव का मौसम है
जो बहती नहीं नदी वो गंदी होती है
दामन उठाने वालों माँ व बहन को झांको
फिर देखिये तुम पर कैसी गुजरती है
जला के शमां कभी तन्हाई को देखो
दूसरों के खातिर वो कितना जलती है
कुछ नहीं कर सकते यह सोचते रह गये
चाँद डूबने पर चाँदनी नहीं होती है