Last modified on 23 अप्रैल 2019, at 15:19

जाति नीति / बाल गंगाधर 'बागी'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:19, 23 अप्रैल 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाल गंगाधर 'बागी' |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वो इंसानियत की, सारी हदें पार करता है
वो अछूत कहकर, हमें आदमी नहीं समझता है
उसे दलितों पर ज़ुल्म ढाने में, आता है मजा
और धर्म की वो बात भी, बार-बार करता है
जानवर से मोहब्बत, और इंसान से नफरत करना
इस परंपरा पर वो, मजबूती से चलता है
किसी को नीच और अछूत भी कहकर वो तो
सारी महानता बस अपने नाम रखता है
वह भी किसी जाति व वर्ण का भाग है
पर हमारे जाति वर्ण को नीचा ही नीचा कहता है
गुरूर करना अपने तहजीब के तारीख पर
और तारीफ में सबको पीछे भी छोड़ देता है
महिलाओं दलित पिछड़ों को गुलामी में जोड़कर
धार्मिक असमानता को सर पे लेके चलता है।